Newai is a Municipality city in the district of Tonk, Rajasthan. The Niwai city is divided into 25 wards for which elections are held every 5 years. The Niwai Municipality has a population of 37,765 of which 19,692 are males while 18,073 are females as per report released by Census India 2011.
The population of Children age 0-6 is 4965 which is 13.15 % of the total population of Niwai (M). In Niwai Municipality, the Female Sex Ratio is 918 against state average of 928. Moreover, the Child Sex Ratio in Niwai is around 847 compared to the Rajasthan state average of 888. The literacy rate of Niwai City is 80.29 % higher than the state average of 66.11 %. In Niwai, Male literacy is around 90.13 % while the female literacy rate is 69.71 %.
Niwai Municipality has total administration over 6,739 houses to which it supplies basic amenities like water and sewerage. It is also authorized to build roads within Municipality limits and impose taxes on properties coming under its jurisdiction.
Source: https://www.census2011.co.in/
ज्ञात इतिहास के अनुसार निवाई पर नरुको का आधिपत्य था। सहसमल नरुका ने निवाई पर अधिकार कर वहां सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ पर किला बनवाया । विशाल प्राचीर से युक्त यह किला अब भग्न और वीरान है। इस किले की जीर्ण शीर्ण बुर्जे उसके विगत वैभव की झलकी प्रस्तुत करती हैं। सहसमल नरुका ने इस नगरी को राजप्रासादो से, कलात्मक छतरियों से,पेयजल कुंडों से और छायादार पेड़ो से सजाया सवारा । धार्मिकआस्था से अभिभूत राजा सहसमल ने पहाड़ की तलहटी में कहि मंदिरों का निर्माण करवाया ।बुजुर्गों द्वारा निवाई के इतिहास का बखान करते समय निम्न पक्तियां उनके अधरों से यकायक निकलती हैं।
गाई है वेद और पुराण, गाई उपनिषद
सहसमल क्षत्रिय ने निवाई बसाई है।
सहसमल का पुत्र कान्हा नरुका वीर और प्रतापी था तथा उसने अपनी पैतृक जागीर में व्रद्धि की । उसका पुत्र केशवदास मुगल सूबेदार महावत खा की सेवा में था,
उसने उसे लालसोट की जागीर दी। नरुका के बाद निवाई पर राजावतो का अधिकार रहा। मानसिहोत राजावत सग्राम सिह की राज राजधानी निवाई थी तथा बाद में उसके वंशजो ने झिलाई को अपनी राजधानी बनाया।